25 अक्तूबर से नहाय-खाय के साथ शुरू होगा चार दिवसीय छठ पर्व, शहर में दिखी श्रद्धा और उत्साह की झलक
सुमन कुमार दत्ता /विशाल विचार
पाकुड़-सूर्य उपासना के महापर्व छठ को लेकर पाकुड़ जिला समेत सभी प्रखंड मुख्यालयों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शनिवार, 25 अक्तूबर को नहाय-खाय (कद्दू भात) के साथ चार दिवसीय पर्व की शुरुआत होगी। महिलाएं नेम-निष्ठा और श्रद्धा के साथ व्रत की तैयारी में जुटी हुई हैं।परंपरा के अनुसार, नहाय-खाय के दिन छठ व्रती गंगा स्नान कर नए वस्त्र धारण करेंगे और सूर्य देवता के समक्ष व्रत का संकल्प लेंगे। इसके बाद महिलाएं और पुरुष प्रसाद की तैयारी शुरू करेंगे। प्रसाद सामग्री में विशेष रूप से कद्दू की सब्जी, अरवा चावल और चने की दाल का उपयोग किया जाएगा। शुद्धता और पवित्रता का इस पर्व में विशेष महत्व होता है, इसलिए घरों की सफाई और साज-सज्जा में लोग जुटे हैं।व्रत की शुरुआत कद्दू भात से होगी, जो पवित्रता और नेम का प्रतीक माना जाता है। वहीं, रविवार को खरना का आयोजन किया जाएगा। इस दिन शाम को सूर्यास्त के बाद गाय के दूध और पीतल के बर्तन में खीर बनाई जाएगी। व्रती उस खीर का सेवन कर निर्जला उपवास की शुरुआत करते हैं।
बाजारों में दिखी रौनक, सामानों के दामों में बढ़ोतरी
छठ पर्व को लेकर बाजारों में भारी चहल-पहल देखी जा रही है। पूजा में उपयोग होने वाले सामानों की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कद्दू 70 रुपये प्रति पीस, नारियल 60 रुपये, और गन्ना 25 रुपये प्रति पीस की दर से बिक रहा है। वहीं फलों और पूजा सामग्री की दुकानों पर भी भीड़ उमड़ रही है।
छठ घाटों की सफाई और सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त
शहर के सभी छठ घाटों की सफाई का कार्य अंतिम चरण में है। नगर परिषद के सफाईकर्मी और छठ पूजा समितियां घाटों के समतलीकरण, सजावट और प्रकाश व्यवस्था का काम तेज गति से कर रहे हैं। नालों की सफाई, कचरा उठाव और प्रकाश व्यवस्था सुधारने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
वहीं, पुलिस प्रशासन ने भी घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। अधिकारी विभिन्न घाटों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दे रहे हैं। प्रशासन का प्रयास है कि छठ पर्व शांति, श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न हो।
छठपर्व2025 #PakurNews #ChhathPujaPreparation #FaithAndTradition
