दीपावली पर घर आया था युवक, तीन दिन से था लापता , पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
अमौली /फतेहपुर।-सुरेश पटेल
जनपद के चांदपुर थाना क्षेत्र के सरहन बुजुर्ग गांव के मजरे दुर्गा का डेरा में बुधवार सुबह एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान ललित निषाद उर्फ गोलू 22 पुत्र श्री नारायण, निवासी दुर्गा का डेरा, के रूप में हुई है। सुबह खेतों में टहलने गए ग्रामीणों ने गन्ने के खेत में आंवला के पेड़ पर युवक का शव लटकता देखा तो ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की, जिसके बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया।
परिजनों ने बताया कि ललित सूरत में एक धागा फैक्ट्री में काम करता था और दीपावली से कुछ दिन पहले ही घर लौटा था। मृतक के बड़े भाई भोला निषाद ने बताया कि ललित तीन दिन पहले मिर्ची बेचने के लिए मदरी गया था, लेकिन वापस नहीं आया। इसकी सूचना उन्होंने डायल 112 पर भी दी थी।परिजनों ने आरोप लगाया है कि गांव के कुछ लोगों से ललित की पुरानी रंजिश चल रही थी, और उसी रंजिश के चलते उसकी हत्या कर शव को फांसी के फंदे से लटका दिया गया है।घटना की जानकारी मिलते ही चांदपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची सूचना पर फॉरेंसिक टीम और फील्ड यूनिट भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।थाना प्रभारी विनोद पटेल का कहना है कि मौत का कारण स्पष्ट नहीं है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारण स्पष्ट हो पाएगा।
